TOM INBOX
welcome in tom inbox,here you find blogs on tech,news,facts,education,and also from knowledge of life.so please follow us to more updates
Search This Blog
Sep 1, 2019
google new feature|gmail updated with new feature|google news
Aug 29, 2019
FIT INDIA PLAN IN FULL DETAILS
केंद्र सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया फिट इंडिया अभियान
खेल दिवस के अवसर पर किया गया लॉन्च
आज भारत में कई तरह की बीमारी बढ़ रही हैं, आज 30 साल के युवक को भी हार्ट अटैक की खबर आती है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लाइफस्टाइल की वजह से हो रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम करेगी लेकिन हर परिवार को इसके बारे में सोचना चाहिए.
फिट इंडिया अभियान की जानकारी (Launched Details)
| अभियान की जानकारी बिंदु | अभियान की जानकारी |
| नाम | फिट इंडिया अभियान |
| लांच | 29 अगस्त |
| अवसर | राष्ट्रीय खेल दिवस (हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद्र का जन्मदिवस) |
| स्थान | इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली |
| समय | सुबह 10 बजे |
| घोषणा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
| मुख्य लक्ष्य | देशवासियों को फिटनेस के लिए जागरूक करना |
| संबंधित विभाग | खेल मंत्रालय |
- यूजीसी ने इस दिन कम से कम 10,000 कदम चलने और इसका अपने रोजमर्रा की जिंदगी में पालन करने के लिए भी कहा है.
- यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को इंस्टिट्यूशनल फिटनेस प्लान बनाने और सभी को अपनाने और उसका अभ्यास करने के लिए दैनिक व्यायाम गतिविधियों को शामिल करने के लिए भी कहा हैं.
- इसके साथ ही एक फिटनेस इंडिया मूवमेंट पोर्टल भी यूजीसी द्वारा शुरू किया जायेगा, जहाँ सभी संस्थान अपने फिटनेस एक्शन प्लान को अपलोड करेंगे. यह सभी संस्थानों के लिए अनिवार्य होगा कि वे नोटिस बोर्ड और उनकी सभी सम्बंधित वेबसाइट्स पर फिटनेस प्लान को अपलोड करेंगे और साथ ही उसका प्रचार भी करेंगे.
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने सभी सम्बंधित स्कूलों को फिट इंडिया अभियान के लांच इवेंट को देखने और सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
- इस अभियान में किये जाने वाले मोदी जी के संबोधन को देखने के लिए यूजीसी और सीबीएसई दोनों ने सभी शिक्षण संस्थानों से यह भी कहा हैं कि वे अपने संस्थान में आयोजित लांच इवेंट को देखने के वीडियो और तस्वीरें भी अपलोड करें, जो अधिकारीयों द्वारा बनाये गये एक मोनिटरिंग पोर्टल पर किये जायेंगे.
इस अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए और सभी शैक्षणिक संस्थान को इसमें शामिल किये जाने के लिए सरकार एवं संबंधित मंत्रालय द्वारा आग्रह किया गया है, कि वे अपने जीवन में फिटनेस का लक्ष्य निर्धारित करें और फिट रहें.
Aug 28, 2019
How to Retrieve Lost Aadhaar UID and EID Number
How to Retrieve Lost Aadhaar UID and EID Number
Often people lose their Aadhaar card and also forget the Aadhaar number. At times, people also forget to retain their enrolment slip or end up losing it. In case this is the scenario with you, take the following steps to get your enrolment number back.
Step by Step Guide to Retrieve Lost Aadhaar
Mobile number/e-mail address: It is important to give correct mobile number and e-mail address at the time of Aadhaar card registration as you will get the One Time Password (OTP) on either of the two in order to retrieve your lost Aadhaar card.
Log in: click here and here’s how you can download the duplicate copy of your Aadhaar card. Click on ‘Aadhaar Online Services’, select ‘Retrieve Lost UID/EID’ and follow the given steps.
OTP: To get an OTP number, it is important to give the correct mobile number and e-mail address, as mentioned above.
Conformation: Fill in the OTP in the given box on the website and you will receive your Aadhaar number on e-mail or mobile number.
Download: Click on ‘Download Aadhaar’ and enter your Aadhaar number and other details such as pin code and house address. You will receive another OTP for downloading the Aadhaar card. The pdf file is password protected and hence, you need to follow the instructions mentioned in the website to access it.
Steps to Download Duplicate e-Aadhaar Card Online
Downloading a duplicate copy of Aadhaar is necessary when the original copy is lost. One tends to panic in such scenarios. There are simple steps that can help in the retrieval of your e-Aadhaar.
Visit the Official Aadhaar Card Portal – eaadhaar.uidai.gov.in/
Choose from Enrolment ID or Aadhaar no. once the page is open.
If you have the enrolment number with you, choose Enrolment number or if you have Aadhaar number, select the Aadhaar
Input enrolment number/Aadhaar number in the given input space.
Enter your full Name and Pincode
You will be asked to enter the Captcha code for security purposes. Input the letters / digits visible on the image.
You need to enter your mobile number and click on the Get One-time Password
OTP (One-time Password) will be sent to the registered number
Now you need to enter the OTP
Now click on the button that says ” Validate & Download”
Your Duplicate Aadhaar card will now be downloaded in the pdf format
Use Zip code as password.
Take print.
Steps to Download Duplicate e-Aadhaar Card Offline
In case you do not have a working internet connection to download Aadhaar Card ONLINE, then you don’t need to worry. You can still get your Aadhaar card by offline method. Just follow this simple guide to download e-Aadhar card.
Call the UIDAI toll free number. (The Numbers are Given at the UIDAI Official Website or UIDAI Portal)
Inform the UIDAI delegate or Representative about your lost/misplaced Aadhar card, and give him/her the details of your Lost Aadhar Card. Once the information is verified they will send you a new Aadhaar card to the registered address using offline methods.
In case of inability to communicate the authorities on the toll-free number, one can correspond with the provincial Aadhar office for this
Aug 27, 2019
How to factory reset Windows 10
By tom inbox
How to Clean up before selling your computer
You can reach the tool a number of ways. The quickest is to press the Windows Key to open the Windows search bar, type "Reset" and select the "Reset this PC" option.
It's really this easy. From the Recovery tool, simply find the section with the heading "Reset this PC," which wouldn’t be hard as it will be the very first one. Underneath it, you'll see a button that says "Get started."
You have two ways to access the the Advanced startup tool.
To get to the tool, you need to perform a factory reset by choosing Troubleshoot > Reset this PC in the Advanced startup tool.
To start the reset, select "Remove everything" or "Keep my files," depending on why you’re performing the factory reset.
Aug 26, 2019
Mobile से Youtube video download कैसे करे
youtube videos download kaise kare


mission chandrayan-2
लगभग 978 करोड़ रुपये की लागत वाले 'चंद्रयान-2' को 3,84,400 किलोमीटर (2,40,000 मील) की यात्रा के लिए सोमवार दोपहर 2:43 बजे चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया.
पृथ्वी के एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा, यानी चांद पर भारत अपना दूसरा महत्वाकांक्षी मिशन 'चंद्रयान-2' आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्चर - GSLV Mk III - के ज़रिये प्रक्षेपित कर दिया गया है. 'चंद्रयान-2' चांद पर पानी की मौजूदगी तलाशने के अलावा भविष्य में यहां मनुष्य के रहने की संभावना भी तलाशेगा. लगभग 1 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 'चंद्रयान-2' को 3,84,400 किलोमीटर (2,40,000 मील) की यात्रा के लिए सोमवार दोपहर 2:43 बजे चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. इसे पिछले सोमवार, यानी 15 जुलाई को प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन तकनीकी खामी पकड़ में आने की वजह से इसे अंतिम घड़ियों में, यानी प्रक्षेपण से 56 मिनट 24 सेकंड पहले रोक दिया गया था.
ISRO के अनुसार, 'चंद्रयान-2' चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरेगा, जहां अब तक कोई देश नहीं गया है. ISRO प्रमुख के. सिवन के अनुसार, मिशन के दौरान जल के संकेत तलाशने के अलावा 'शुरुआती सौर मंडल के फॉसिल रिकॉर्ड' भी तलाश किए जाएंगे.
पानी की खोज, मनुष्य के रहने की संभावना तलाश की जाएगी...
'चंद्रयान-2' के लॉन्च के साथ ही भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश बन जाएगा, जिन्होंने चंद्रमा पर खोजी यान उतारा. 'चंद्रयान-2' में मौजूद 1.4 टन का लैंडर 'विक्रम' अपने साथ जा रहे 27-किलोग्राम के रोवर 'प्रज्ञान' को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर दो क्रेटरों के बीच ऊंची सतह पर उतारेगा. लैंडिंग के बाद, 'प्रज्ञान' चांद की मिट्टी का रासायनिक विश्लेषण करेगा. वहीं 'विक्रम' चंद्रमा की झीलों को मापेगा और अन्य चीजों के अलावा लूनर क्रस्ट में खुदाई भी करेगा. वर्ष 2009 में चंद्रयान-1 के ज़रिये चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं की मौजूदगी का पता लगाने के बाद से भारत ने वहां पानी की खोज जारी रखी है, क्योंकि चंद्रमा पर पानी की मौजूदगी से ही भविष्य में यहां मनुष्य के रहने की संभावना बन सकती है.
सौरमंडल के शुरुआती गठन की जानकारी तलाशेगा चंद्रयान 2
ISRO प्रमुख के. सिवन ने बताया, मिशन के दौरान जल के संकेत तलाशने के अलावा 'शुरुआती सौर मंडल के फॉसिल रिकॉर्ड' तलाश किए जाएंगे, जिसके ज़रिये यह जानने में भी मदद मिल सकेगी कि हमारे सौरमंडल, उसके ग्रहों और उनके उपग्रहों का गठन किस प्रकार हुआ था.



