Search This Blog

Aug 29, 2019

FIT INDIA PLAN IN FULL DETAILS


केंद्र सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया फिट इंडिया अभियान


खेल दिवस के अवसर पर किया गया लॉन्च

आज भारत में कई तरह की बीमारी बढ़ रही हैं, आज 30 साल के युवक को भी हार्ट अटैक की खबर आती है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लाइफस्टाइल की वजह से हो रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम करेगी लेकिन हर परिवार को इसके बारे में सोचना चाहिए.

फिट इंडिया अभियान की जानकारी (Launched Details)

अभियान की जानकारी बिंदुअभियान की जानकारी
नामफिट इंडिया अभियान
लांच29 अगस्त
अवसरराष्ट्रीय खेल दिवस (हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद्र का जन्मदिवस)
स्थानइंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली
समयसुबह 10 बजे
घोषणाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
मुख्य लक्ष्यदेशवासियों को फिटनेस के लिए जागरूक करना
संबंधित विभागखेल मंत्रालय

  • यूजीसी ने इस दिन कम से कम 10,000 कदम चलने और इसका अपने रोजमर्रा की जिंदगी में पालन करने के लिए भी कहा है.
  • यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को इंस्टिट्यूशनल फिटनेस प्लान बनाने और सभी को अपनाने और उसका अभ्यास करने के लिए दैनिक व्यायाम गतिविधियों को शामिल करने के लिए भी कहा हैं.
  • इसके साथ ही एक फिटनेस इंडिया मूवमेंट पोर्टल भी यूजीसी द्वारा शुरू किया जायेगा, जहाँ सभी संस्थान अपने फिटनेस एक्शन प्लान को अपलोड करेंगे. यह सभी संस्थानों के लिए अनिवार्य होगा कि वे नोटिस बोर्ड और उनकी सभी सम्बंधित वेबसाइट्स पर फिटनेस प्लान को अपलोड करेंगे और साथ ही उसका प्रचार भी करेंगे.
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने सभी सम्बंधित स्कूलों को फिट इंडिया अभियान के लांच इवेंट को देखने और सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
  • इस अभियान में किये जाने वाले मोदी जी के संबोधन को देखने के लिए यूजीसी और सीबीएसई दोनों ने सभी शिक्षण संस्थानों से यह भी कहा हैं कि वे अपने संस्थान में आयोजित लांच इवेंट को देखने के वीडियो और तस्वीरें भी अपलोड करें, जो अधिकारीयों द्वारा बनाये गये एक मोनिटरिंग पोर्टल पर किये जायेंगे.

इस अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए और सभी शैक्षणिक संस्थान को इसमें शामिल किये जाने के लिए सरकार एवं संबंधित मंत्रालय द्वारा आग्रह किया गया है, कि वे अपने जीवन में फिटनेस का लक्ष्य निर्धारित करें और फिट रहें.

अगर आपको हमारा यह Post पसंद आया हो तो इसे share करके सबको बताये और नही पसंद आया तो comment करके हमे बताएं
3.0
02

इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट     करते है उमीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें 



1 comment:

  1. I am very thankful to you as you shared this. I am (not very long ago) developing an associate app onmovies download movies that is you may have the interest to seem on that :

    ReplyDelete